शिक्षाकर्मीयो के साथ हड़ताल पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताये ,भटगांव विधायक पारस राजवाड़े ने दिया शिक्षाकर्मीयो को अपना समर्थन
JOGI EXPRESS
सूरजपुर,अजय तिवारी : ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय में शिक्षाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के पाँचवे दिन की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजन एवं राष्ट्रगान से किया गया तत्तपश्चात आंदोलन की कड़ी में
रमन सरकार की सदबुद्धि हेतु उपस्थित समस्त शिक्षाकर्मियों के द्वारा धरना स्थल पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक इकाई ओड़गी के संचालक मो. महमूद ने कहा की जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तब तक हम सभी साथी हड़ताल मे सम्मिलित रहेंगे तथा किसी भी स्थिति मे सरकार हमारे आंदोलन को कमजोर नही कर सकती है।
ज्ञात हो की पूरे प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी 20 नवम्बर से अपनी संविलियन ,क्रमोन्नति सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल मे हैं जिससे सूरजपुर जिले की भी शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है । ब्लॉक संचालक ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की प्रशासन के बर्खास्तगी के आदेश से शिक्षाकर्मियों के मन मे भय उत्पन्न कर हड़ताल को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है पर शिक्षाकर्मी शासन के इन तुगलकी फरमानों से डरने वाले नही हैं और जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी । इसी कड़ी में आज ओड़गी विकासखण्ड के समस्त शिक्षाकर्मियों ने धरना स्थल पर प्रशासन के बर्खास्तगी के तुगलकी आदेश की प्रति जलायी गयी ।
वहिं दूसरे तरफ शिक्षाकर्मियों के साथ ही बीते गुरुवार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डट गयी है जिससे स्कूलो के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटकने की स्थिति निर्मित हो गयी है ।
धरना स्थल पर श्रीमती संगिता सोनवानी , दीपनारायण द्विवेदी,सोनू सिंह राजकुमारी सिंह, हीरामणि सिंह,छमिया केरकेट्टा,माया सिंह,जसवंती एक्का, श्री पी एन सिंह, आर डी बांधव , विकाश सिंह पैकरा, भीम प्रसाद पैकरा,धनेश्वर प्रसाद , चंद्र भवन सिंह कँवर,राम प्रसाद सारथी, राजेश जायसवाल , राजेश अग्रवाल,मनोज यादव, योगेंद्र राठिया,जवाहर सिंह, लक्ष्मण यादव , महेंद्र उइके ,रामकुमार कुशवाहा, राजेश करियाम ,असली सिदार , इंद्र देव यादव, लक्ष्मण सारथी , जगरनाथ सिंह, सुरेश यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षाकर्मी साथी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उतरी हड़ताल में
विदित हो की शिक्षाकर्मियों के अनुश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से स्कूलो में वैकल्पिक व्यवस्था के मद्देनजर साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों को 20 /11/17 से स्कूल संचालन की जिम्मेदारी सौपी गयी थी लेकिन जब प्रेरकों ने स्कूल संचालन करने से स्पष्ट मना कर दिया तो आनन फानन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को स्कूल एवम मध्यान भोजन संचालन की जिम्मेदारी सौपी गयी किन्तु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों को समर्थन देते हुए हड़ताल प्रारम्भ कर दिया गया जिससे शिक्षा व्यवस्ता पूर्ण रूप से चरमरा गई है।
धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में नीतू सिंह ,कुसुम राजवाड़े ,कौशल्या, विमला,संगीता,द्रोपती ,नीलमणि,सावित्री,चंपा,चन्द्रमणि ,पुष्पा,
कांति, सविता, सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
भटगांव विधायक ने दिया हड़ताल स्थल पर पहुँच अपना समर्थन
भटगांव विधायक पारस राजवाड़े ने ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय पहुचकर हड़ताल पर डटे शिक्षाकर्मियों एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन पत्र देते हुए कहा कि आपलोगो की मांगे जायज है जिसमें उनके स्वम तथा उनकी पार्टी का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा तथा विकासखण्ड में शिक्षाकर्मियों के ऊपर होने वाली कार्यवाही के विरोध में वह सदैव साथ खड़े रहेंगे ।
धरना स्थल पर श्री राजवाड़े के अवधेश गुर्जर, राबेंद्र सिंह, सर्वेश चौबे ,दानी पांडेय, राजू यादव, लवकेश गुर्जर , शिवबालक यादव
चंद्रभान राजवाड़े सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।