झुमका बांध के विह्मंग सौंदर्य से खिंचे आ रहे पर्यटक, नीले पानी ने बढ़ाया आकर्षण
संजीव गुप्ताकी रिपोर्ट
कोरिया-ऊपर नीला आसमान और नीचे नीला-नीला पानी, झुमका बांध की खूबसूरती देखते ही बनती है। प्रदेश का पहला मछलीनुमा फिश एक्वेरियम कोरिया में झुमका बांध के किनारे बनाया गया है, जिसे लोकार्पण के बाद शुरू किया जायेगा। वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने झुमका बांध में बोटिंग शुरू हो चुकी है जहां दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं। जल्द ही अन्य वाटर एक्टीविटी भी शुरू होगी। पार्क, चौपाटी, योगा क्लास आदि की भी तैयारी की गई है।
झुमका की खूबसूरती का बढ़ाने और इसे पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। जिसका जायजा लेने आज कलेक्टर श्री राठौर झुमका बांध पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिये जिससे बोटिंग के अतिरिक्त पर्यटन व मनोरंजन की गतिविधियों को शुरू किया जा सके।