पार्टी के विभीन्न संगठनों में सामंजस्य एवं एकजुटता बेहद जरूरी है : आदित्येश्वर
कोरिया/ सरगुजा संभाग में इन दिनों युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में युवा कांग्रेस का पहला संभाग स्तरीय कार्यक्रम कोरिया जिले में आयोजित हुआ, जिसमें अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूरनचंद पाढ़ी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री आसाम स्व. गोगोई एवं कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देकर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि सबसे बड़ी बात जो यहां पर गौर करने वाली है, वह यह है कि यह कार्यक्रम भले ही युवा कांग्रेस का है, किन्तु कोरिया कांग्रेस संगठन ने इस में आपसी सहभागिता के साथ कार्य किया है,सबने आपसी एकजुटता के साथ बेहतर कार्यक्रम किया है, यही एकजुटता, यही सामंजस्य हमें चुनाव में जीत दर्ज करने एवं पार्टी के बातों को आमजनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण होता है। यह युवा संवाद कार्यक्रम भी इसीलिए आयोजित है कि युवाओं की बात और सरकार तक उनका मैसेज और सरकार का मैसेज युवाओं तक पहुंचाया जाये। आप सब की बात कांग्रेस संगठन एवं सरकार तक पहुंचाई जायेगी, किन्तु जो स्थिति यहां दिखी वह बेहद संतुष्टिपूर्ण है, यहां पर सभी एकजुटता के साथ संगठन के कार्य को कर रहे हैं, पूरे कार्यक्रम की तैयारी सबकी एकजुटता से हुई है, यही सामंजस्य, यही मजबूती और आपसी तालमेल बनाये रखिये और काँग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें। किसानों के कर्ज माफी की बात हो अथवा 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी, गोधन न्याय योजना हो अथवा रोजगार देने की बात सरकार अपने हर वायदे को पूरा कर रही है, हम सबको सरकार की इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है और यह कार्य युवाओं से बेहतर कोई नहीं कर सकता।
राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा ने कहा कि युवा संवाद का मुख्य उद्देश्य सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाना तथा जमीन के समस्याओं को वहां तक पहुंचाना है ताकि समस्याओं का हल ढूंढा जा सके, सरकार बेहतर कार्य करें, इसके लिए आप सबके सुझाव चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद पाढ़ि ने कहा कि मेरे युवा साथियों सबसे पहले मैं इस मंच से आपसे क्षमा मांगता हूं कि आप लोगों ने बहुत बेहतर तैयारी एवं कई कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी थी, किन्तु हमारे वरिष्ठ नेता के आकस्मिक निधन से कार्यक्रम में काफी बदलाव किए गये हैं। सबसे पहले पार्टी के दो प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के आकस्मिक निधन पर उन्हें हम सब श्रद्धांजलि देते हैं। चूंकि कार्यक्रम पहले से तय थी और तैयारी भी हो चुके थे, इसलिए इसे आयोजित करना पड़ा। युवा अध्यक्ष पाढ़ी ने कहा कि मेरे युवा साथियों आज हम सब यहां क्यों एकत्रित हुए हैं, इसका कारण है कि हम सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के जन-जन के बेहतरी लिए किए जा रहे कार्यों को घर-घर पहुंचायें। हमारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार वायदे के मुताबिक लगातार कार्य कर रही है, किसानों का कर्ज माफी हो, धान खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल हो, अथवा गोधन न्याय योजना, शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो अथवा अन्य कार्य घोषणा पत्र के मुताबिक कार्य कर रहे हैं। लेकिन हमें इन बातों को जन-जन तक पहुंचाना है। देश में पिछले 6 वर्षों से भाजपा की सरकार है उसने क्या किया सोचिए? जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही है, तब-तब हमने भोजन, शिक्षा, चिकित्सा, मकान, जमीन अधिग्रहण, किसानों से संबंधित कई कानून लाकर देशवासियों को राहत दी है और हमेशा जन-जन के मांग के अनुरूप, उनके पीड़ा को दूर करने का काम किया है। नोट बन्दी, महंगाई, जीएसटी लाकर कभी हमने लोगों को परेशान नहीं किया, न तो कभी सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम किया है, हमने हमेशा देश को देने का काम किया है, अपने सरकार की कांग्रेस की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाईये।
कार्यक्रम को विधायक डॉ. विनय जायसवाल, मनेन्द्रगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान आशीष अवस्थी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजीव सिंह, राजकुमार केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, सुभाष कश्यप, अजित लकड़ा, अविनाश पाठक, वेंकटेश सिंह, संकेत शर्मा, ऋषि तिवारी सहित कार्यक्रम में जिले भर से युवा कांग्रेस के कार्यकताओं की उपस्थिति रही।