सेक्टर क्षेत्र में होंगे कई सारे विकास कार्य, महापौर परिषद की बैठक में सभी प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सिविक सेंटर का होगा कायाकल्प
भिलाई नगर / महापौर परिषद की बैठक महापौर श्री देवेंद्र यादव के निर्देश पर महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में आज दिन बुधवार को महापौर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सेक्टर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई! जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के सेक्टर 4 चौक से बीएसएनएल चौक तक सेंट्रल एवेन्यू का विकास कार्य, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 चौक से सेक्टर 8 चौक तक सेंट्रल एवेन्यू का विकास कार्य, सेक्टर 8 चौक से ग्लोब चौक तक सेंट्रल एवेन्यू का विकास कार्य, ग्लोब चौक से सेक्टर 4 चौक तक सेंट्रल एवेन्यू का विकास कार्य, बीएसएनएल चौक से सेक्टर 1 मुर्गा चौक सेंट्रल एवेन्यू का विकास कार्य, वार्ड 57 सेक्टर 6 सिविक सेंटर में एग्जीबिशन डोम निर्माण कार्य, वार्ड 57 सेक्टर 6 सिविक सेंटर में सेंट्रल एवेन्यू एवं कला मंदिर के समीप पार्किंग जोन निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 57 सेक्टर 6 सिविक सेंटर में ओपन स्पेस रोड साइड में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सिविक सेंटर में एलईडी लाइट एवं हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य, सेक्टर 6 सिविक सेंटर में शहीद पार्क के सामने पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य एवं वार्ड 57 सेक्टर 6 सिविक सेंटर में स्थित अर्जुन रथ परिसर अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य का प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया था! इन सभी प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से इसे महापौर परिषद के सदस्यों ने मंजूरी दे दी है! महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि परिषद से मंजूरी मिलने के बाद सिविक सेंटर का कायाकल्प होगा, जिसे देखने के लिए लोग लालायित होंगे, सभी तरह के विकास कार्य सिविक सेंटर में होंगे, सिविक सेंटर एक अलग ही रूप में अब भिलाई वासियों को नजर आएगा! बैठक में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, डाॅ दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सूर्यकांत सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, साकेत चंद्राकर, सत्येंद्र बंजारे, जी राजू एवं सोशन लोगन, निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें , जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि, महेंद्र पाठक, प्रीति सिंह एवं पूजा पिल्ले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।