November 23, 2024

मितानिन दिवस पर हुआ सम्मान

0

अर्जुनी – प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी मितानिन दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत भद्रापाली के ग्राम पंचायत भवन में किया गया। सर्वप्रथम दिवंगत सरपंच राम कुमार ध्रुव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत के सचिव भूषण वर्मा द्वारा मितानिन कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य संबंधी योगदान की सराहना करते हुवे उनके समर्पण को अमूल्य बताते हुवे कहा की ये गांव गांव के पारा टोला में रहकर कर लोगों को मलेरिया दस्त निमोनिया बीमार नवजात टीवी कुष्ठ पीलिया क्रीमी गर्भवती ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण गर्भवती पंजीयन प्रसव पूर्व चार जांच संस्थागत प्रसव महिलाओं की खास समस्या गर्भावस्था में देखभाल प्रसव के बाद माता की देखभाल करती हैं। मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती चित्ररेखा साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अर्जुनी द्वारा मितानिन कार्यकर्ताओं के सेवा भाव को विस्तारपूर्वक बताया गया कि इनके योगदान से स्वास्थ्य संबंधी ग्राम में अभूतपूर्व सुधार किया गया है। उपसरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा ने मितानिनो को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो माताएं बहने मितानिन हैं वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं इस दिन सभी का सम्मान किया जाना हम सब के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भद्रापाली के उपसरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व उपसरपंच टीकम साहू, सचिव भूषण वर्मा, पंचगण सोहन साहू, दुर्गेश वर्मा, फूलचंद ध्रुव, राम लाल ध्रुव, मोंगरा साहू, ओना वर्मा, उषा साहू, मितानिन कार्यकर्ता किरण वर्मा, सुनीता वर्मा, पुष्पा वर्मा, भारती रजक पूर्णिमा वर्मा जानकी वैष्णव एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *