लखनऊ से बसपा मेयर उम्मीदवार बुलबुल गोडियाल ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद से मिलकर सहयोग व दुवाओं का साथ मांगा

0
FRT

JOGI EXPRESS

 
लखनऊ |  लखनऊ से बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशी बुलबुल गोडियाल ने ऐशबाग में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से एक खास मुलाक़ात की और अपनी जीत के लिए दुवाओं के साथ उनका सहयोग और साथ मांगा, मौलाना खालिद रशीद ने भी उनके आने का स्वागत किया और बातचीत के दौरान प्रत्याशी की एक एक बात पर तवाज़ोह देते हुए उनका साथ और सहयोग देने को कहा तथा उनकी जीत की कामना की |
-इस अवसर पर पत्रकार आफाक अहमद मंसूरी ने मुलाक़ात की कवरेज करते हुए मेयर प्रत्याशी बुलबुल गोडियाल से कुछ सवाल पूछे जिनका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती ने महापौर के उम्मीदवार के रूप में हमें चुना और अपनी पार्टी का पूरा सहयोग प्रदान किया जिसके लिए हम उनकी शुक्रगुजार हूं और लखनऊ की जनता ने अगर हमारा साथ दिया तो इस ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे |
रिपोर्ट :आफाक अहमद मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *