बर्खास्त करने की चेतावनी पर भड़के शिक्षाकर्मी,किया विरोध प्रदर्शन और निकाली बाईक रैली,
JOGI EXPRESS
सरायपाली,मुस्ताफैज़ आलम । सांवलियन सहित विभिन्न माँगों को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं ऐसे में सरकार की तरफ से बर्खास्त करने की चेतावनी आई और हड़ताली शिक्षक आग बबूला हो गये,
वे अब आर-पार की लड़ाई में नज़र आ रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय में शिक्षाकर्मी संघ के जिला संचालक नारायण चौधरी एवं ब्लाक संचालक रूपानंद पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने बाईक रैली निकाली एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाईक रैली में छत्तीसगढ़ रमन सरकार मुर्दाबाद, शिक्षामंत्री मुर्दाबाद के नारे लगे एवं पूर्व में भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा किये गये वादे को मुद्रण करवाकर पर्चे वितरण किये गये। बाईक रैली में शिक्षाकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षक प्रवीण प्रधान एवं ऋषि प्रधान ने बताया कि रमन सरकार के दमनकारी निति से हम दबने या डरने वाले नहीं है पूरे जिले में सभी शिक्षाकर्मी अपनी माँगों को लेकर अडिग हैं हम माननीय मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि हमारे साथ न्याय कीजिये, आपने जो पूर्व में वादा किया था उसे पूरा कीजिये।
सोशल मिडिया पर भाजपा समर्थक और शिक्षाकर्मी भिड़े –
हड़ताल को लेकर शिक्षाकर्मी और भाजपा समर्थक सोशल यूजर आपस में भिड़ गये हैं ब्लाक के वरिष्ठ पत्रकार के पोस्ट पर की गई टिप्पणी को पोस्ट करते हुए दिलीप गुप्ता ने सवाल उठाये हैं कि शिक्षाकर्मी कैसे अर्मयादित पत्रकारों के प्रश्न या पोस्ट पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं अश्लील कमेंट कर रहें हैं ये बच्चों को क्या व कैसी शिक्षा देंगे ? विदित हो कि शिक्षाकर्मी सड़क के साथ साथ सोशल मिडिया का भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं
एवं सरकार को कोसने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, एक यूजर तथा शिक्षाकर्मी शुभम साहू ने अपनी बात लिखते हुए कहा कि, अभी शिक्षकों की हड़ताल के वक्त 12वीं पढ़े युवाओं की याद आ गई जब अच्छे दिन होते है तब आऊटसोर्सिंग करते हो वाह रमन जी आप धन्य हो, वहीं धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की लड़ाई न आम जनता से है न सरकार से बस हमारी लड़ाई सरकारी सिस्टम से हैं, हमारे साथ अन्याय हो रहा है, हमारे साथ भेदभाव हो रहा है, कब तक हम अपने ही देश में गुलामी की जिन्दगी जियेंगे?