November 22, 2024

त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी कर्मचारी को विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने दिए निर्देश

0

रायपुर : दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपराधों पर नियंत्रण एवं सुगम व्यवस्था बनाए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने दिशा निर्देश दिए गए! इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सराफा व्यापार मालवीय रोड एमजी रोड व अन्य प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर अतिरिक्त बल लगाते हुए लगातार पेट्रोलिंग करने व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण करने निर्देशित किया गया!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर को चार अलग-अलग सब डिवीजन में बांटते हुए सब डिविजन वाइज रैली निकाला गया जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्र सराफा बाजार मालवीय रोड एमजी रोड पुरानी बस्ती पंडरी कपड़ा मार्केट तेलीबांधा बाजार कटोरा तालाब बाजार आदि क्षेत्रों पर पुलिस पार्टी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रैली निकाला गया!

उक्त रैली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर श्री लखन पटले के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अंजनेय थाना प्रभारी मौदहापारा, गोलबाजार, देवेंद्र नगर, civil line, पंडरी, तेलीबांधा डॉग स्क्वाड एवं 80 पुलिस कर्मचारियों के दल बल के साथ शहर के सराफा बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, केके रोड, GE रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार रेलवे स्टेशन रोड एवं कटोरा तालाब क्षेत्र में निकाला गया है जहां संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *