छत्तीसगढ़ अंतर विभागीय लीड एजेंसी , यातायात पुलिस एवं एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा ब्लैक स्पॉट का किया गया संयुक्त निरीक्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय नया रायपुर, श्री एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर,श्री मुरली मनोहर राव प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई एवं कंसलटेंट श्री एलएन नलयाया के द्वारा संयुक्त रूप से अत्याधिक सड़क दुर्घटना घटित होने वाले ब्लैक स्पॉट मंदिर हसौद चौक, जिंदल टर्निंग एवं पारा गांव (महानदी) का निरीक्षण किया गया।
पारा गांव में होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु अंडरपास ब्रिज बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई के जनरल मैनेजर को भेजने हेतु निर्णय लिया गया । चूंकि पारा गांव में विगत वर्ष 2017 में 3 सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु, वर्ष 2018 में 3 सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु एवं वर्ष 2019 में 2 सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है। पारा गांव ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में महानदी के किनारे स्थित है यहां से महानदी से रेत परिवहन करने वाले भारी वाहनों का काफी संख्या में रोड क्रॉसिंग होता है एवं मुख्य मार्ग के दोनों ओर गांव की घनी आबादी है जिसके कारण सड़क दुर्घटना घटित होती है इस कारण यहां पर अंडरपास ब्रिज बनाने की आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट पर वर्तमान में सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु तात्कालिक रूप से आवश्यकतानुसार यातायात संकेतक बोर्ड, रोड मार्किंग, कैट्स आई स्थापित किए जाने हेतु एनएचआई को बताया गया।