मोदी सरकार किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही और भाजपा के नेता खेत सत्याग्रह की नोटंकी कर रहे
रमन भाजपा ने सत्ता में रहते किसानों के ऊपर अमानवीय अत्याचार किया ,विपक्ष में आते ही खेत सत्याग्रह की नौटंकी कर रही
ये किसान के लिए सत्याग्रह नहीं भाजपा की राजनीतिक सत्याग्रह है
भाजपा नेता किसान विरोधी तीन केंद्रीय काला कानून के खिलाफ सत्याग्रह करने की हिम्मत करे:कांग्रेस
रायपुर/1 नवम्बर 2020/भाजपा के खेत सत्याग्रह पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सत्ता में रहती है तब किसानों पर अत्याचार करती रही लाठियां बरसाती रही और विपक्ष में आते ही खेत सत्याग्रह की राजनीति कर रही है।भाजपा नेताओं में थोड़ी बहुत भी गैरत बाकी है तो मोदी सरकार से किसानों को वादानुसार स्वामीनाथ कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिलाने एवँ किसान विरोधी तीन काला कानून के खिलाफ किसान हित मे सत्याग्रह करे।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को धान की कीमत 2500 रु क्विंटल दिया तब मोदी भाजपा की सरकार ने अड़ंगा लगाया। उस दौरान छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद एवं विधायक,नेता मौन रहे।वो आज किसानों के हितैषी होने का स्वांग रच रहे हैं।भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है मोदी भाजपा की सरकार कभी नही चाहती किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सक्षम बने तभी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किसानों को धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल दिया गया। जिसे रोकने सेंट्रल पुल में चावल लेने के लिए नियम शर्तें लगाई गई अवरोध उत्पन्न किया गया राज्य सरकार को कहा गया कि किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा बोनस देंगे तो राज्य से चावल नहीं लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल सत्ता में रहते भाजपा को किसानों की चिंता नही हुई उस दौरान भाजपा नेता कमीशनखोरी भ्रष्टाचार करने में मशगूल रहे कभी खेत खलिहान की ओर झांका तक नही।रमन सिंह की सरकार रहते छत्तीसगढ़ में किसानों के ऊपर जो अत्याचार हुए हैं उसे छत्तीसगढ़ की जनता भूली नहीं है।रमन सरकार के किसान विरोधी नीति और नियत के चलते रोज तीन किसान आत्महत्या करते थे।रमन सिंह किसानों के खेत को पानी देने के बजाए जलाशय के पानी को उद्योगपतियों को बेचते थे।किसानों की जमीनों पर कब्जा करने भूमि संशोधन विधेयक लाये जिसका कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया। किसानों को हक अधिकार से वंचित करने वाले, किसानों की उपज का वादानुसार 2100रु क्विं दाम एवं 300 रु प्रति क्विं बोनस नही देने वाले,किसानों से वादाखिलाफी करने वाले भाजपा आज खेत सत्याग्रह के नाम से सिर्फ राजनीतिक नौटंकी कर रही है।छत्तीसगढ़ का एक एक किसान भाजपा नेताओं के किसान विरोधी चरित्र से वाक़िफ़ हैं।