November 23, 2024

क्राइम : चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी एवं 03 अपचारी बालक गिरफ्तार

0

रायपुर। चाकू से वारकर जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी एवं 03 अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुत. तरूण देवांगन उर्फ बल्लू ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अग्रोहा कालोनी स्थित खण्डहर नुमा मकान में अपने परिवार के साथ रहता है तथा शीशी बाॅटल उठाने का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 28.10.20 के शाम करीबन 06.30 बजे रायपुरा चैक के पास स्थित बाबा अनाज भण्डार के बाजू गली वसुन्धरा नगर जाने के रास्ते में खडा था तथा साथ में प्रार्थी की लडकी कुमारी दीप्ति देवांगन एवं मोहल्ले के पिन्टू एवं नानू थे, उसी समय तीन अज्ञात लडके मोटर सायकल में आये और पिन्टू एवं नानू से 500 रूपये मांग रहे थे तथा बोले की जाकर शराब दुकान से हमारे लिये दारू लेकर आ तब प्रार्थी पिन्टू एवं नानू को शराब लाने एवं पैसा देने के लिए मना किया तो तीनांे अज्ञात लडके तू कौन होता है मना करने वाला कहते हुये दो लडके प्रार्थी के हाथ को पकड़ लिये एक लड़का प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अपने पास रखें चाकू से छाती, गुप्तांग एवं बांये जांघ के पास मारकर जानलेवा हमला किये जिस पर प्रार्थी बचने के लिए वहां से भागते हुये ओवर ब्रिज के नीचे आकर लेट गया और तीनों अज्ञात लडके वहां से अपने मोटर सायकल में भाग गये।

कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी मुत. को ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी डी नगर में अपराध क्रमांक 386/20 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना डी.डी. नगर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना के दौरान उपस्थित मोहल्ले के पिन्टू एवं नानू से भी घटना के संबंध में पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपियों के संबंध मंे भी पूछताछ किया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण द्वारा भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल शिव नगर डी.डी. नगर निवासी अपचारी बालक को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिस पर टीम द्वारा अपचारी बालक को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपचारी द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल शेष 03 आरोपी/अपचारी को पकड़ा गया। आरोपी/अपचारियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी

  1. पंकज ओमकार पिता सुरेश ओमकार उम्र 19 साल निवासी काली मंदिर झण्डा चैक डी.डी.
    नगर रायपुर।
  2. 03 अपचारी बालक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *