छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक मोर्चा का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

0
DHR1

JOGI EXPRESS

सूरजपुर/ओड़गी:शशि जयसवाल  छत्तीशगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिवस गुरुवार को ब्लॉक इकाई ओड़गी के संचालक मो.महमूद  के नेतृत्व में वि.ख.ओड़गी में लगभग 320 पंचायत संवर्ग शिक्षक उपस्थित होकर आंदोलन का आगाज किये।

 आंदोलन की कड़ी में धरना स्थल पर शासन की सदबुद्धि हेतु एवं हमारी मांगों को पूर्ण करने के लिए सुन्दर काण्ड पाठ ( रामायण) का गायन वादन व वचन किया गया । साथ ही इस रूप में आंदोलनरत   शिक्षाकर्मियों के द्वारा अपना आक्रोश प्रकट किया गया । धरना स्थल पर श्रीमती संगिता सोनवानी , दीपनारायण द्विवेदी,सोनू सिंह राजकुमारी सिंह, हीरामणि सिंह,छमिया केरकेट्टा,माया सिंह,जसवंती एक्का, श्री पी एन सिंह, आर डी बांधव , विकाश सिंह पैकरा, भीम प्रसाद पैकरा,धनेश्वर प्रसाद , चंद्र भवन सिंह कँवर,राम प्रसाद सारथी, राजेश जायसवाल , राजेश अग्रवाल,मनोज यादव, योगेंद्र राठिया,जवाहर सिंह, लक्ष्मण यादव , महेंद्र उइके ,रामकुमार कुशवाहा, राजेश करियाम ,असली सिदार , इंद्र देव यादव, लक्ष्मण सारथी , जगरनाथ सिंह, सुरेश यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षाकर्मी साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *