पलारी पुलिस को मिली एक और सफलता, अवैध रूप से कच्ची शराब बेचते युवक पकड़ाया
बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अति, पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में जुआ,सट्टा,शराब पर अकुंश लगाने एवं गुमशुदा की पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारी, निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि जगसिंह ठाकुर, प्रआर गांधीराम बंजारे, आरक्षक कृष्ण कुमार जांगडे कुमार साहू तरूण् द्वारा कार्यवाही किया गया ।
23 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खैरी के सुरेन्द्र रात्रे नामक व्यक्ति दयाल रात्रे के खेत के पास मेड में अवैध रूप से हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर स्टाफ एवं मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया कि आरोपी सुरेन्द्र रात्रे पिता उदेयराम रात्रे उम्र 19 वर्ष साकि खैरी थाना पलारी के पास से एक प्लास्टिक के जरीकेन 15 लीटर वाली पीले रंग में 15 लीटर व एक प्लास्टिक के सफेद रंग के जरीकेन 5 लीटर वाली जरीकेन में 05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 20 लीटर किमती 4000/रूपये रखे मिला। जिसे समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर मौके पर देहाती नालसी अपराध लेकर थाना आकर असल नंबर अपराध क्रमांक 402/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया ।