November 22, 2024

भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु ले जाते युवक को पुलिस ने कार समेत धरदबोचा

0

संजीव गुप्ता की रिपोर्ट

चिरिमरी-लागतार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, आपको बता दे कि अवैध कारोबारियों की इन दिनों शामत आई हुई पुलिस कप्तान के सख्त तेवर के आगे अवैध कारोबारी अब अब अपना अवैध कार्य समेटने में लगे हुए है।कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला
एवं चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक पी. पी. सिंह के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन से जिले में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इसी तारतम्य में दिनांक 24/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सेमरा नागपुर का अभिषेक उर्फ छोटू मिश्रा अपनी मारुति 800 कार से राजनगर मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु अपने घर सेमरा नागपुर में ला रहा है कि सूचना के आधार पर पोड़ी थाना प्रभारी गिरिजा शंकर साव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम सेमरा नागपुर पर दबिश दिया गया तथा कुछ देर बाद आरोपी अभिषेक मिश्रा अपनी कार से मारूति 800 (CG12 – 7467) आते हुए दिखा एवं आरोपी द्वारा अपने घर के सामने गाड़ी को खड़ी कर दिया गया तथा तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अभिषेक मिश्रा को धर दबोचा गया, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे वाली कार के पिछली सीट में एक सफेद रंग की प्लास्टिक के झोले में 60 पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब भरा हुआ मिला जिसकी कीमत लगभग 7200/- रुपए बताया गया एवं उक्त माल को जप्त कर सीलबंद किया गया एवं आरोपी के वाहन मारूति 800 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सउनी सुबल सिंह, प्र0आर0 सुरेंद्र गुप्ता, आर0 प्रभात गिरी गोस्वामी, मुमताज खान, उज्जैनपुरी, अरविंद कौल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *