देश के सामने केवल दो ही समस्या- कोरोना और कांग्रेस : धरमलाल कौशिक
मरवाही। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि देश में वर्तमान समय में केवल दो समस्याएँ हैं- एक कांग्रेस और दूसरी कोरोना है। हमें इन दोनों को ही परास्त करने की जरूरत है। कोरोना जीवन के लिये हानिकारक है तो कांग्रेस देश के लिये हानिकारक है। श्री कौशिक ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र गुरुवार को अंडी, नेवसा, चुत्कीपानी में चुनावी सभा को संबोधित किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि विकास विरोधी कांग्रेस के लोग केवल साड़ी और लबारी के सहारे भ्रम फैलाकर मरवाही में विजय का सपना देख रहे हैं। जनता पूरी तरह के भाजपा के साथ है। इन सबसे परेशान कांग्रेस केवल सत्ता का गलत इस्तेमाल कर भय फैला रही है। श्री कौशिक ने कहा कि हमारे आस-पास कुछ सामान देकर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले आ रहे हैं। उनसे एक ही सवाल किया जाना चाहिये कि हमारी उस आवास योजना का क्या हुआ, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है। जो हमारा हक़ मार रहे हैं, उन्हें ज़वाब देने का समय आ गया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता,पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।
कांग्रेस केवल दुराग्रह के सहारे ही मरवाही चुनाव जीतना चाहती है : नंदकुमार
इसी सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने मड़वाही और निमधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में छल और बल का कोई स्थान नहीं होता है। कांग्रेस केवल दुराग्रह के सहारे ही मरवाही चुनाव जीतना चाहती है। लगातार कांग्रेस का जनधार कमजोर होता जा रहा है, इसलिये ही कांग्रेस अपनी तयशुदा हार को लेकर परेशान है। श्री साय ने कहा कि कांग्रेस के आलानेता अपने दिल्ली दरबार को खुश करने के लिये करने में लगे है। यह चुनाव मरवाही के भाग्य को तय करने वाला होगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।