अवैध कारोबारियों पर पुलिस की गिरी गाज, लगभग 50 हज़ार के गांजे के साथ आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे
संजीव कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला
एवं उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पटना थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह की नेतृत्व में एन. डी. पी. एस एक्ट के तहत कार्रवाही की गई।
आप को बात दे की दिनांक 20/10 /2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महोरा कोलपाराका राजू चक्रधारी अपने घर से गांजा की बिक्री हेतु लेकर निकलने वाला है कि सूचना पर पुलिस द्वारा रेड की कार्रवाही कर आरोपी के कब्जे से तीन किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 40100/- रुपए पाया गया है
आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर गवाहों के समक्ष एन. डी. पी. एस एक्ट के प्रावधानों केा पालन करते हुए माल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन. डी. पी. एस एक्ट के तहत कार्रवाही की गई।
पटना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों पर रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी रहेगी।
संपूर्ण कारवाही में पटना पुलिस की ओर से पटना पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि. ओमप्रकाश दुबे, सउनि लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल सिंह, आरक्षक अंबुज सिंह, रामेश्वर साहू, सम्मेलन लाल कोसले, सुनील भगत, महिला रक्षक पूर्णिमा सिदार, रंजना खलखो सराहनीय योगदान रहा