आई पी एल सट्टा खेलते व खिलाते 01 सटोरियों का सरगना गिरफ्तार
11 हजार नकदी सहित कुल 43 लाख का सामान जब्त
तीन आई डी में करोड़ो का लेखा जोखा पुलिस के हत्थे
बलौदा बाजार/भाटापारा – भाटापारा शहर थाना पुलिस ने एक बार फिर महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी *आकाश माधवानी पिता सुरेश माधवानी उम्र 28 साल पता बजरंग वार्ड भाटापारा* को IPL क्रिकेट सट्टा खेलते खेलाते एक 32 इंच LED टीवी, एयरटेल सेटअप बाक्स, दो नग कीमती मोबाईल , आईडी खाता में 43 लाख शेष *सहित करोड रूपये के लेखा* के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस नेउसके खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यावाही की है। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी महेश कुमार धुव ने बताया की सुरखी रोड आर्य के पोहा मिल में आकाश माधवानी द्वारा *IPL क्रिकेट मैंच में टीवी स्क्रीन पर मैच देखते व् मोबाईल से हारजीत दांव लगवा कर क्रिकेट सट्टा खाईवाली करने की मुखबीर से मिली सुचना सुरखी रोड आर्य के पोहा मील में दबिस देकर रेड कार्यावाही किया गया जंहा आर्य के पोहा मिल के हाल में आकाश माधवानी को *हाल* में टीवी चालू हालत में मुंबई इंडीयनस और किंग्स इलेवन के बीच मैच को *टीवी स्कीन पर मैच देखते* एक मोबाईल से नंबर लगाकर बातचित करते व दूसरा मोबाईल से रूपये पैसे का दांव लगाते रंगे हाथ पकडा गया।उसके कब्जा में रखे दो नग मोबाईल को चेक करने पर 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य *करोड* रूपये का लेन देन था मोबाईल में IPL क्रिकेट सट्टा के संबंध में रूपये का दांव लगा हुआ *वाटसप चैटिंग एवं फोन से बातचित रिकार्ड है*, तथा क्रिकेट सट्टा का नगदी रकम 11000 रूपये को रखे मिला कि आरोपी आकाश माधवानी के कब्जा से सैमसंग कंपनी का LCD को, क्रिकेट सट्टा के नगदी रकम 11000 रूपये को व दो नग मोबाईल को जप्त कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।इस कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक हितेश जंघेल प्रधान आरक्षक हितेन्द्र सोनी, मंगलदास धृतलहरे, विनोद बांधे, आरक्षक रामनारायण वर्मा, महिला आरक्षक सुनीति निषाद का विशेष योगदान रहा है ।
*ग्रामीण क्षेत्र में भी आईपीएल सटोरिये सक्रिय*
आइपीएल में जंहा एक ओर शहरी क्षेत्रों में क्रिकेट सट्टा अपने चरम पर है जिस पर लगातार कार्यवाही कर सटोरियों को धर दबोच कर कार्यवाही किया जा रहा है वंही ग्रामीण थाना भाटापारा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र जिसमे खासकर अर्जुनी,रवान, भी क्रिकेट सट्टा से अछूता नही है सरकारी नॉकरी पेशा वालों से लेकर बेरोजगार युवक भी आईपीएल मैच में पैसा लगाकर बर्बाद हो रहे है शाम होते ही मैच में पैसे लगाने वाले आपको आसानी से झुंड में नजर आ जाएंगे । उक्त क्रिकेट सत्ता5 खेलने व खिलाने वालों के ऊपर कार्यवाही करे।