November 22, 2024

कोई भी विद्यार्थी बन सकता है शिक्षक -कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा

0

JOGI EXPRESS

छात्र  धनुषधारी और कुमारी सविता ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढाया पाठ

कोरिया कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने शिक्षक पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल की अवधि को देखते हुए आज विकासखंड खडगवां में संचालित विभिन्न शालाओं में पहुंचकर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने ग्राम लकरापारा के प्राथमिक शाला में कक्षा 4थी में अध्ययनरत छात्र  धनुषधारी और कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी सविता को शिक्षक बनाकर उन्हें शिक्षा की टिप्स दी और उनसे कक्षा के बच्चों को पाठ पढवाया। कलेक्टर  दुग्गा ने कहा कि शिक्षक की समाज में एक अलग पहचान और स्थान होती है। शिक्षक ही नई पीढी का निर्माणकर्ता भी होता है। आपमें से कोई भी विद्यार्थी शिक्षक बन सकता है। उन्होने प्रत्येक विद्यार्थियों को एक एक दिन कक्षा लेने की समझाईष दी। इस अवसर पर खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दषरथ सिंह राजपूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता  विजय मिंज, कृशि विभाग के उपसंचालक  रामटेके और जनपद पंचायत खडगवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.एल.वर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *