प्रदेश में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गिरोह वन्य प्राणियों का इरादतन शिकार कर उनके बहुमूल्य अंगों की तस्करी में संलिप्त है : भाजपा
भाजपा सांसद साव ने की पत्थलगाँव क्षेत्र में मादा हाथी की मौत के साथ ही अब तक वन्य प्राणियों की हुई मौत के मामलों की जाँच व कार्रवाई की मांग
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य अरुण साव (बिलासपुर) ने प्रदेश में हाथियों की मौत के जारी सिलसिले पर चिंता जताते हुए इन मामलों को लेकर प्रदेश सरकार की उदासीनता पर जमकर निशाना साधा है। सांसद श्री साव ने कहा कि हाल ही पत्थलगाँव क्षेत्र के खेतों में जंगली हाथियों से हुए नुकसान का आँकलन करने गए फॉरेस्ट गार्ड को मिले मादा हाथी के शव ने कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं और प्रदेश सरकार को इस मादा हाथी की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक हाथियों की हुई मौत के मामलों पर संजीदगी से जाँच व दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
भाजपा संसद सदस्य श्री साव ने कहा कि हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार की विफलताओं के बोझ से छत्तीसगढ़ दबा जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार बजाय अपने नाकारापन से उबरने के झूठ और भ्रम फैलाकर छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने पर आमादा हो चली है। प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, हर तरह के अपराधों को बेख़ौफ़ अंजाम देते अपराधी न केवल आम आदमी, बल्कि वन्य प्राणियों तक की जान के दुश्मन बने बैठे हैं। सांसद श्री साव ने कहा कि पत्थलगाँव में मृत मिले मादा हाथी के दाँत भी नहीं मिलना गंभीर बात है और यह इस बात की आशंका को बल प्रदान कर रहा है कि प्रदेश में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त तस्करों का कोई गिरोह सक्रिय है जो वन्य प्राणियों को इरादतन अपना शिकार बनाकर उनकी व उनके बहुमूल्य अंगों की तस्करी में संलिप्त है। सांसद श्री साव ने कहा कि प्रदेश में तस्करी में लगे गिरोह द्वारा सुनियोजित ढंग से वन्य प्राणियों के शिकार की आशंकाओं के मद्देनज़र इस ताज़ा और इससे पहले हुई वारदातों की बारीकी से जाँच करके दोषियों पर कारगर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए और प्रदेश में ऐसे आपराधिक तत्वों में क़ानून का भय पैदा करके हर प्राणी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।