थाना प्रभारी की सक्रियता से मिली बड़ी सफलता,40 नग मवेशी तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर-दिनांक 13 अगस्त 2020 कि रात्रि लगभग 11:45 बजे छपरा चौक में एक कंटेनर क्रमांक WB17-4876 वाहन के अंदर 40 नग बैल सफेद, लाल एवं काले रंग का लोडर जिसे बूचड़खाना पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति- चंद्रपुर बीएस कुटिया के निर्देशन में ग्राम छपोरा चौक जाकर ग्रामीणों एवं पुलिस बल के सहयोग से उक्त कंटेनर को पकड़कर जिसमें 40 मवेशी जिसकी कीमत लगभग ₹200000 मिला। जिसे आरोपी चालक समी अहमद पिता मोहम्मद करीम उम्र 62 साल निवासी 65/W आर के रोड रिसरा हुगली वेस्ट बंगाल के द्वारा वेस्ट बंगाल ले जाना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 340/2020 धारा 4,6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि 2004, 11(1) घ-पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 14.10.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में ए एस खान निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा, आरक्षक फारुख खान, घनश्याम पांडे, बलवंत चंद्रा की भूमिका सराहनीय रही।