निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने गोबर से दीए एवं गमले बनाने के दिए निर्देश
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने बैठक लेकर जोन कमिष्नरों को प्रदेष की गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित गोबर क्रय केन्द्रों में मषीन की सहायता से गोबर के दिये एवं गमले बनाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देष दिये। साथ ही केन्द्रों में गोबर के कंडे बनाने एवं गोबर खाद बनाने का कार्य निरंतरता से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राथमिकता बनाकर करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने गोधन न्याय योजना का राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में शासन के निर्देषानुसार जनहित में सुव्यवस्थित संचालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। अव्यवस्था होने की स्थिति में कडी अनुषासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।
आयुक्त ने जोन कमिष्नरों को गोधन न्याय योजना के तहत प्राप्त गोबर की सहायता से मषीन से केन्द्र में गोबर के दीए एवं गमले पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण की दृष्टि से तत्काल करना प्रारंभ करने के निर्देष दिये है। निर्देषानुसार जोन 1 एवं जोन 10 द्वारा गोबर क्रय केन्द्रों में मषीन से गोबर की सहायता से दीए एवं गमले बनाने का कार्य आज से प्रारंभ करवा दिया गया है। आयुक्त ने केन्द्र में प्राप्त होने वाले गोबर क्रय एवं उपलब्धता की जानकारी ऑनलाईन रखना सुनिष्चित करने एवं सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देष दिये। केन्द्रो में गोबर खाद बनाने की प्रक्रिया निरंतर करने कम्पोस्टिंग पीट का कार्य पूरी तरह व्यवस्थित करने एव ंक्रय किये गये गोबर को केन्द्र में स्थान सुरक्षित कर वहां रखने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
आयुक्त ने गोधन न्याय योजना से संबंधित जानकारी के पोस्टर केन्द्र प्रभारी के मोबाईल नंबर व नाम की जानकारी तत्काल वॉल पेंटिंग कर लगवाने के निर्देष दिये। ताकि गोबर विक्रय करने वाले किसी भी नागरिक को असुविधा न होने पाये एवं केन्द्र में गोबर क्रय का समय सूचना फलक लगाकर दिया जाना जनसुविधा हेतु सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये, ताकि किसी भी नागरिक को गोबर विक्रय करने आने पर केन्द्र से निराष होकर वापस न लौटना पड़े। आयुक्त ने जोन कमिष्नरों एवं केन्द्र प्रभारियों को अगले 3 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधार कर सभी केन्द्रों को शासन के निर्देषानुसार व्यवस्थित कर सुगमता से संचालित करना निरंतरता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।