अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारी जोरों पर, शीघ्र ही प्रारंभ होगी कक्षाऐं
अर्जुनी – राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मॉडल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किये है। उन्होंने जिले में चयनित बलौदाबाजार नगर में स्थित मनोहर दास वैष्णव शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जाकर तैयारियों को तेजी प्रदान करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य सम्बंधित एवं कक्षाओ के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी लिये है। उन्होंने डिजिटल क्लास रूम,ग्रंथालय,कंप्यूटर एवं लैब कक्ष का भी विशेष रूप से अवलोकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी सी एस धुव्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आनलाईन शिक्षा के लिये अस्थायी वर्चुअल क्लास की तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं एवं कक्षाओ का संचालन भी जारी है। श्री धुव्र ने बताया कि इस स्कूल में पहली से लेकर बाहरवीं तक की पढ़ाई की जायेगी।बारहवीं में साइंस एवं कामर्स संकाय की कक्षाए संचालित होगी। साथ ही उन्होंने आगें बताया अब तक कि कक्षा पहली से लेकर बाहरवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया सहित शिक्षकों की भी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की सहित सहायक संचालक बी आर पटेल,एस के तिवारी,ऋतु शर्मा,योगिता बाजपेयी समेत शिक्षा विभाग से सम्बंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।