November 23, 2024

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर एसएसपी ने ली बैठक

0

रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रायपुर श्री एस भारती दासन पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैठक आहूत कर संक्रमण की रोकथाम हेतु बिना मास्क लगाए घूमने ,ठेले, गुमचे लगावालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए!

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शहर में कोई भी व्यक्ति चाहे वह पैदल यात्री हो, दोपहिया वाहन चालक हो, यात्री वाहन चालक या चार पहिया वाहन चालक बिना मास्क लगाए पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए वाहन जब्त कर वाहन चालक एवं मालिक दोनों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया !
उक्त कार्यवाही दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 7 दिनों तक लगातार नगर निगम क्षेत्र के 10 जोन में अलग अलग टीम बनाकर जिसमें रायपुर पुलिस नगर निगम एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया!

साथ ही व्यवसायिक वाहनों में वाहन चालक बगैर मास्क लगाए वाहन नहीं चलाएगा एवं बिना मास्क के यात्री नहीं बैठेंगे यदि ऐसा करते पाया गया तो दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, इसी प्रकार व्यवसायियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं बिना मास्क लगाए ग्राहकों को कोई सामान नहीं बेचा जाएगा यदि ऐसा करते पाएगा तो दुकानदार एवं ग्राहक दोनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया!

*स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नजर रखा जाएगा *
इस दौरान उपायुक्त नगर निगम पुलक भट्टाचार्या उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर ,आरटीआई सलभ साहू ,नगर निगम ,यातायात पुलिस लाइन एनजीओ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

अपील:- राजधानी वासियों से अपील है कि वे बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले कोरोना संक्रमण की रोकथाम करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं अतः शासन द्वारा गाइड लाइनों का पालन करें बिना मास्क लगाए घर से ना निकले बिना मास के के पाए जाने पर आप के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *