कोरिया जिले में एक भी स्कूल नहीं होगी बंद और न ही बच्चों की पढाई एवं मध्यान्ह भोजन होगी प्रभावित-कलेक्टर दुग्गा
जोगी एक्सप्रेस
कलेक्टर के अनुरोध पर सेवानिवृत्त षिक्षकों ने भी आगे आकर संभाली पढाई की जिम्मेदारी
कोरिया कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने कहा कि षिक्षक पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों की अनिष्चितकालीन हड़ताल की अवधि में कोरिया जिले में एक भी स्कूल बंद नहीं होगी और न ही बच्चों की पढाई एवं मध्यान्ह भोजन प्रभावित होगी। इस हेतु जिले मे साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 948 प्रेरकों, 249 विद्या मितान, 113 छात्रावास आश्रम शालाओं के अधीक्षकों और शासकीय अषासकीय षिक्षा महाविद्यालयों एवं जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थाओं के प्रषिक्षणार्थी तथा कलेक्टर के अनुरोध पर सेवानिवृत्त षिक्षक जिम्मेदारी संभालेंगे। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा है कि कोई भी स्कूल का संचालन बंद होने पर विकासखंड षिक्षा अधिकारी और बी.आर.सी. जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर श्री दुग्गा ने आज यहाॅ जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला षिक्षा अधिकारी और सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा है कि जिले में कुल 1 हजार 510 शालाएं संचालित है। इनमें 956 प्राथमिक शाला, 417 माध्यमिक शाला, 69 हाई स्कूल और 68 हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल है। इन शालाओं में 3 हजार 728 षिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय पदस्थ है। इनमें षिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय के केवल 1 हजार षिक्षक ही अनिष्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होने कहा कि इन 1 हजार षिक्षकों की अनिष्चितकालीन हड़ताल में जाने पर इन षिक्षकों के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिले मे साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 948 प्रेरकों, 249 विद्या मितान, 113 छात्रावास आश्रम शालाओं के अधीक्षकों और शासकीय अषासकीय षिक्षा महाविद्यालयों एवं जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थाओं के प्रषिक्षणार्थी तथा सेवानिवृत्त षिक्षकों को अध्ययन अध्यापन और प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन सतत संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में षिक्षित युवाओं ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए आगे आकर षिक्षा की कमान संभाल ली है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा व्याख्याता पंचायत वर्ग-1 के आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण और दावा आपत्ति उपरांत चयनित व्याख्याता पंचायत को आदेष जारी कर संबंधित शालाओं में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देष दिये गये है। उन्होने चयनित व्याख्याताओं को संबंधित शालाओं में तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अध्ययन अध्यापन के कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने के भी निर्देष दिये है। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंषी, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।