कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह की खरी खरी, सब कुछ हमे खबर है नसीहत न कीजिये अमित बाबू
रायपुर : ऋचा जोगी जाति प्रकरण पर मारवाही उपचुनाव के मद्दे नजर राजनीति तेज हो गई है. जहाँ एक ओर ऋचा जोगी ने राज्यपाल से मुलाकत की और प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस पार्टी को मरवाही सीट छोड़ने की बात कही.
तो वहीं अमित जोगी के एक ट्विट पर कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने पलटवार करते हुए लिखा “अमित बाबू आपकी पत्नी गुमशुदा है या फरार बेहतर आप ही बता सकते हैं। जहां तक नोटिस की बात है तो नोटिस उसी अस्थायी और स्थायी पते पर भेजी गई है जो ऋचा रुपाली साधू ने अपने आवेदन में लिखा है। झूठ फैलाने से पहले आवेदन की कॉपी पढ़ लीजिए,और कितना झूठ बोलेंगे आप ?”
अब देखना यह होगा की ऋचा जोगी का जाती मामला कौन सा रंग बदलता है और जनता कांग्रेस मारवाही उपचुनाव में किसको इस बार अपना प्रत्यासी चुनती है.
ये है असल मामला?
बता दें कि स्व. अजीत जोगी और अमित जोगी का जाति विवाद लंबे समय से चल रहा है. राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है. जिनसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. आगामी नवंबर माह में मरवाही विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसमें जनता कांग्रेस की ओर से अमित जोगी व उनकी पत्नी ऋचा जोगी चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं.
इनका कहना है…
अमित जोगी झूठ और प्रपंच का सहारा ले कर सब को भृमित कर रहे, नोटिस उनके पते पर भेजी गई है,अस्थाई और स्थाई पाते पर गई है जहाँ का ऋचा रुपाली साधु ने जिक्र किया है अपने पत्र में , अमित बाबू सब कुछ हमे खबर है नसीहत न कीजिए, जनता सब जानती है इस तरह के बयान आप क्यू दे रहे ताकि अखबारों की सुर्खियों में बने रहे
आर पी सिंह प्रवक्ता कांग्रेस