धरमलाल कौशिक 15 साल मौन बने रहे और अब धरमलाल कौशिक को राजनीति सूझ रही है:त्रिवेदी
रायपुर-कांग्रेश संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक के बयान पर कहा है कि हाथरस की निर्मम घटना पर भदोही और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की घटना पर धरमलाल कौशिक और भाजपा के तमाम नेता मुंह में दही जमा कर बैठे रहे और अब छत्तीसगढ़ में धर्म लाल कौशिक को राजनीति सूझ रही है। छत्तीसगढ़ में हर अपराध को बड़ी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की गई है। महिलाओं के साथ अत्याचार को तो कांग्रेस सरकार में बिल्कुल बर्दाश्त ही नहीं किया जाता है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की घटना में और कुंडा गांव की घटना में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की। इसके बाद भी भाजपा हाथरस भदोही उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जम्मू के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव की घटनाओं से और इन घटनाओं में भाजपा के जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं की सहभागिता और भाजपा की सरकारों के संरक्षण से ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में की गई प्रभावी कार्यवाही को भी गलत ठहराने में लगी है। धरमलाल कौशिक और भाजपा की राजनीति को छत्तीसगढ़ के लोग बखूबी समझ रहे हैं। बेटी सुरक्षा के नाम पर केंद्र में सत्ता में आई भाजपा की सरकारें आज भाजपा शासित प्रदेशों में बेटियों की सुरक्षा को तार-तार करने में लगी हुई है।