November 23, 2024

शिक्षिका डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित

0

लगभग 5000 प्राप्त आवेदन में से चयनित 131 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया।हमारे बलौदाबाजार जिले से भी दो शिक्षिकाओ का चयन किया गया

अर्जुनी। -आदर्श शाला समिति मथुरा उत्तरप्रदेश के द्वारा शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षकों को ,समाज सेवकों एवम कोरोना काल मे जोखिम भरेव कार्य करते हुवे समज का हित करने वाले कर्म योद्धाओ को यह राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान 04 अक्टूबर 2020 को प्रदान किया गया। देश के 27 राज्यो के लगभग 5000 प्राप्त आवेदन में से चयनित 131 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया।हमारे बलौदाबाजार जिले से भी दो शिक्षिकाओ का चयन किया गया था।जिसमे श्रीमती डॉ तुलेश्वरी धुरंधर शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़ीपार ,अर्जुनी संकुल को ओर श्रीमती टिकेश्वरी पटेल प्रधानपाठ लवनबन को यह सम्मान प्रदान किया गया कोरोना काल के चलते यह सम्मान ऑनलाइन जु मीटिंग के माध्यम से प्रदान किया गया। धरसींवा से व्याख्याता अचला मिश्रा, सावित्री साहू एवम लष्मी राव को भी यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रक्षा सलाहकार श्री पी के सहगल जी एवं भगवताचार्य श्री देंवक़ीनन्दन महाराज जी थे।समिति के अध्यक्ष श्री दीपक गोश्वामी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।फिर सम्मान पत्र प्रदान किया।
ज्ञात हो कि डॉ तुलेश्वरी धुरंधर शिक्षिका के साथ साथ मंचीय कवित्री भी है। अनेक मंचो पर कविता पाठ कर जन समुदाय में अच्छा स्थान बना चुकी है।आकाशवाणी रायपुर से 4 बार एवम दूरदर्शन में भी इनका कार्यक्रम प्रसारित हो चुके है।अभी हाल ही में मां दुर्गा के सहस्त्र नामों में से एक नाम अनन्ता ( डॉ तुलेश्वरी धुरंधर अनन्ता) नाम से बिलासा साहित्य मंच कोरबा द्वारा अलंकृत किया गया है। दिल्ली,मध्यप्रदेश,में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है।मानव कुर्मी समाज के द्वार अनेकों बार इनके प्रतिभा को देखते हुवे सम्मानित किया जा चुका है। 11 सितम्बर 2019 में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राजीवद्वारा समाज गौरव सम्मसन से सम्मानित किए गए है।अनेक साहित्य सम्मान प्राप्त हुवे है।छत्तीसगढ़ के राजधानी मे स्थित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा चौथी बार कलमकार सम्मान से सम्मानित किया गया है।
12 जनवरी 2020 को विवेकानंद जी की स्मृति में देहरादून में पर्यावरण विषय पर नवाचार करने हेतु सम्मानित किया गया है। हाल ही साहित्यिक कला अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिकसा सम्मान से सम्मानित किया गया है।अब 4 अक्टूबर को मिले राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान प्राप्त होने पर सम्पूर्ण शिक्षक साथी में ख़ुशी व्याप्त है।सभी बधाई देने लगातार इनके घर पहुच रहे है।साथ हमारा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तरफ से समाज का नाम रौशन करने के लिए हम सभी इस बेटी को,बहन को हृदय से शुभकामना देते हुवे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।इनके अध्यापन कार्य से मुढ़ीपार के पालक सन्तुष्ट और बहुत खुश है।कोरोना काल मे लगातार ऑनलाइन कक्षा ले कर बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाने का कार्य कर रही है।इनके साहित्य साधना और कर्त्तव्य परायणता को नमन करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर, अर्जुनी राज के राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा, महिलाध्यक्ष विद्या वर्मा, युवा अध्यक्ष दिनेश वर्मा, राजमंत्री गोपाल वर्मा, सर्व कुर्मी महिलाध्यक्ष सरिता बघेल, मानिबाई चंद्रवंशी, लाभेश चवरे, राकेश वर्मा एवं आदि लोगो ने बधाई एवम शुभकामनाये दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *