November 22, 2024

लॉकडाउन के पांचवे दिन भी पुलिस की रही सख्ती, लॉक डाउन का दिखा असर

0

रायपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा लगाए गए lockdown को सफल बनाए जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव द्वारा शहर में अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री लखन पटले के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के पांचवें दिन कोतवाली, पुरानी बस्ती एवं सिविल लाइन अनुविभाग में मोटरसाइकिल मार्च निकाला गया जो शास्त्री चौक से 4;30 बजे प्रारम्भ हुआ जो शाम 7:30 तक चला ।

इस दौरान तीनों अनुविभाग कोतवाली सीएसपी, सिविल लाइन सीएसपी, पुरानी बस्ती सीएसपी, एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के नेतृत्व में 30-30 की संख्या में अधिकारी एवं जवान मोटरसाइकिल मार्च निकालते हुए तंग गलियों में पेट्रोलिंग किया इस दौरान गलियों में बिना कारण के निकलने वाले लोगों में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर हड़कंप मच गया जीसे सख्त हिदायत दी गई , लॉक्डाउन के दौरान नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन 45 वाहन चालकों का वाहन जप्त क़र mv act के तहत कार्यवाही की गई एवं अनावशक रूप से घूमने वाले पर धारा 188 के तहत 18 व्यक्तीयो पर कार्यवाही की गई।

अपील:- रायपुर पुलिस आम नागरिकों एवं सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन नियमों के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *