November 22, 2024

विकास के नाम पर छली जा रही भरतपुर सोनहत विधानसभा- कमरो:सड़क बिजली, पानी और बेहतर शिक्षा के मुहताज हैं बंशीपुर चंदहा पंचायत के कई ग्राम

0

JOGI EXPRESS

कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने किया जनसंर्पक भारी संख्या में ग्रामीणों से की मुलाकात

ग्रामीणों ने कहा 12 सालों से अधूरा है उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, 

हैंड पंप खराब, कई लोगों की तेंदू पत्ता एवं पेंशन की राशी लंबित, कई लोगों के नही बने राशन कार्ड

  बैकुण्ठपुर, धरमजीत सिंह – सोनहत प्रदेश सरकार अपने तीसरा कार्यकाल पूरा करने जा रही है सरकार की ओर से नितप्रति दिन विकास के दावे किये जा रहे है। लेकिन इन सबसे दूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अधिकांश ऐसे ग्राम पंचायत हैं जहां विकास की बात करना बेमानी होगी। हालत है की सरकारें यहां पर मूल भूत सुविधा भी पहुचाने में असमर्थ रही है । उक्ताशय की बातें कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चंदहा एवं बंशीपुर में जनसंर्पक के दौरान ग्रामीणों से कहा ।
गुलाब कमरो अपने टीम के साथ सोनहत ब्लाक के चंदहा बंशीपुर निगनोहर कचोहर एवं अन्य वनांचल क्षेत्रों में जनसंर्पक करने पहुचे थे जहां भारी संख्या में ग्रामीणों से मुलाकात किया इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे अपनी समस्याओं को साझा करते हुए बताया की चंदहा एवं बंशीपुर पंचायत के आश्रित एवं पंचायत मुख्यालय को छोड़ कर अन्य ग्रामों का बुरा हाल है ग्राम पंचायत चन्दहा के आश्रित ग्राम देवतीडांड में लगभग 30 से अधिक परिवारों के गरीब आदिवासी ग्रामीण विगत लम्बे समय से मूलभूत सुविधा सडक, पानी ,चिकित्सा ,शिक्षा के संचालित आधे अधूरे व्यवस्था से कुंठित होकर अपने नियति को कोसने लगे है। हालत है कि पंचायत स्तर से ग्राम में आंगनबाडी भवन से लेकर अन्य बेहद उपयोगी चिकित्सा व्यवस्था का लम्बे समय से आभाव बना हुआ है जिससे यह ग्राम प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है
उन्होने बताया की ग्राम गिधेर एवं देवतीडांड़ तक पहुंच हेतु ग्राम में सडक का सर्वथा अभाव रहा है जो क्षेत्र स्तर पर संचालित विकास की लम्बी गाथा को स्वमेव बयान करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया की उपस्वास्थ्य केन्द्र का विगत 2005 से निर्माण अधूरा पडा होने से ग्राम स्तर पर उल्टी दस्त ,बुखार से लेकर बीमारी भारी परेशानी होती है

ग्राम स्तर समस्याओं का अंबार 

जनसंर्पक के दौरान गुलाब कमरो दुरस्थ ग्राम चंदहा के वार्ड क्रमांक 3 के लोगों से मिले। ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि यहॉ छः महीने से हैंडपंप खराब पडा है। जिसे सुधार करने की जरूरत है इसके अभाव में लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड रहा है। इसी तरह ग्राम वंशीपुर में लोगों से मुलाकात करने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि  यहॉ तेंदूपत्ता का भुगतान अब तक नही हुआ है। इसी तरह ग्राम नवाटोला में  5 महीने से पात्र हितग्राहियों को पेंशन नही मिल पायी है जिसे लेकर वे पंचायत के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सही जवाब नही मिलता है।  साथ ही नवाटोला में कई पात्र लोगों का राशन कार्ड नही बन पाया है जिससे कि वे सरकारी राशन से वंचित हो रहे है। लोगों ने स्टाप डैम निर्माण कराये जाने की मॉग पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों से की है। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के दौरान कई पंचायतों में आवास मित्र नही होने की बात भी सामने आयी है। उक्त दोनों पंचायतों में भी अवास मित्र नही है। न ही उक्त पंचायतों में रोजगार मूलक कोई कार्य ही खूला है। ग्रामीणों की मॉग है कि अब आने वाले कुछ समय में यदि क्षेत्र में रोजगार नही खुलेंगे तो धान कटाई मिंजाई के बाद लोगों केा रोजगार की तलाश में पलायन होना पडेगा। इसके अलावा ग्राम रजौली बैंक का  स्थानांतरण होने की खबर क्षेत्र में है जिससे कि ग्रामीणों में इस खबर को लेकर रोष है ग्रामीणों ने पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों को बताया कि रजौली में ग्रामीण बैंक की शाखा होने से आस पास के क्षेत्र वासियों केा बैंकिंग सुविधा मिल रही है जिसका स्थानांतरण यदि होता है तो उसे रोकने की दिशा में भरपूर कोशिश की जाये। वहीं अलग अलग क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने ग्रामीणों की समस्यों से रूबरू होकर उनके शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। साथ ही बताया की ग्रामीणों की समस्याओं के मददे नजर वो स्वयं जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे।

आदिवासी व किसानों की चिंता सरकार को नही-कमरो 

जिले के सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र के  विभिन्न वनांचल व दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा करने के बाद से पीसीसी सदस्य गुलाब कमरों ने कहा कि पहुॅच विहीन व वनांचल क्षेत्रों में रह रहे आदिवासियों व किसानों की सरकार को चिंता नही हैं उन क्षेत्रों के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उन क्षेत्रों के आदिवासियों व किसानों तक नही पहुॅच पा रही है। जिला प्रशासन से उन्होने अपेक्षा की है कि ऐसे क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास के कार्य कराये जाये तथा विभिन्न योजनाओं का ऐसे क्षेत्रांे के लोगों तक पहुॅचाने में सरकारी तंत्र किसी तरह का लापरवाही न करे। साथ ही उन्होने ब्लाक के आखरी छोर पर बसे पहुच विहीन ग्राम कांटो हर्रा डी के लिए सुलीज्ञ पहुच मार्ग एवं कांटो ग्राम के ग्रामीणों के लिए ग्राम स्तर पर ही राशन की व्यवस्था कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *