स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता रैली निकाली गई
JOGI EXPRESS
चिरमिरी दामोदर दास – शनिवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के तत्वाधान में स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन क्लीन सिटी के तहत नगर पालिक निगम के तत्वाधान में हाईस्कूल के बच्चो के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली हाईस्कूल प्रांगण से निकालकर शहर के एसईसीएल कार्यालय से मुख्य बाज़ार होते हुए वापस हाईस्कूल प्रांगण में लाई गई। इस रैली में नगर निगम अमला व हाईस्कूल के बच्चो द्वारा व्यापारियों व स्थिनिय लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि अपने घरों के कचड़ो को बाहर न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करे, गीला व सूखा कचड़ा के लिए अलग-अलग डस्टबिन दिया गया है। अपने आस-पास के जगहों को साफ़-सुथरा रखें। साथ ही बच्चो द्वारा नारा लगाते हुए कहा कि हम सब का है यह सपना स्वच्छ चिरमिरी हो अपना ।
इस दौरान नगर पालिक निगम महापौर के.डोमरु रेड्डी, सभापति कृतिवासो, सफ़ाई प्रभारी उमेश तिवारी, नेता प्रतिपक्ष आयजुद्दीन सिद्धिकी, मंदीप गिरी, चन्द्रिका तिवारी, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजक दत्ता, जरहिन सिंह, राहुल पटेल, अभिषेक जैन, वीरू खान, विक्रम सिंह चौहान, हैप्पी वधावन, निर्भय शर्मा व स्कूल के समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे।।