राजधानी रायपुर में हुआ थर्ड जेंडर्स का सम्मान, उनके अधिकारों पर हुई परिचर्चा
JOGI EXPRESS
रायपुर – सिविल लाइन्स स्थित वृन्दावन हॉल में, संघर्ष एक जीवन समिति दुर्ग द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा की नेत्री सरोज पांडेय ने अपने भाषण में कहा कि वे थर्ड जेंडर्स के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से विशेष आयोग बनाने की मांग करेंगी। विशेष अतिथि और वक्ता PISF के चेयरमैन और जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व नेता, नितिन भंसाली ने थर्ड जेंडर्स को संबोधित किया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपनी अपनी राय जाहिर करते हुए थर्ड जेंडर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने थर्ड जेंडर को निगम में रोजगार देने की बात कही, वहीं राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्षा शताब्दी पांडेय ने थर्ड जेंडर्स को निगम और राज्य शासन में रोजगार देने हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने की मांग की क्रमशः राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा हर्षिता पांडेय ने निगम द्वारा थर्ड जेंडर्स की सुविधा के लिए अलग से शौचालय बनाए जाने का सुझाव दिया। महिला पत्रकार प्रियंका कौशल ने भी थर्ड जेंडर्स का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्हें शिक्षित होने पर जोर दिया।
अपने संबोधन में नितिन भंसाली ने थर्ड जेंडर को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की बात पर जोर देते हुए उन्हें उनकी कुशलता और कार्य क्षमता के अनुरूप आरक्षण देने की सरकार से मांग की है हालांकि जातिगत आधार पर आरक्षण की उन्होंने खिलाफत की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपनी अपनी राय रखी। कार्यक्रम के समापन समारोह में थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें गायन और नृत्य शामिल थे।