अमलाई कॉलरी में मचा घमासान, उपभोक्ताओं को किया जा रहा परेशान, प्रश्नजीत बैनर्जी के ख़िलाफ़ लामबद्ध हुए ट्रांसपोर्टर व कोयला उपभोक्ता
शहडोल/धनपुरी अमलाई ओ सी एम सोहागपुर छेत्र में उपभोक्ताओं को कोयला की एवज में पैसों की माँग को ले कर आज सभी व्यपारी लामबद्ध हुए, गौरतलब रहे कि प्रश्नजीत बैनर्जी की बढ़ती पैसों की माँग से त्रस्त व्यपारी आज अमलाई ओसीएम में चका जाम करने के लिए बाध्य हुए, कोयले की बढ़ती खपत से अधिक प्रश्नजीत बैनर्जी की बढ़ती माँग है, आज अमलाई ओसीएम में अंसतोष की स्थिति क्यू बनी इसकी क्या वजह थी यह जानने के लिए अब लोगो मे उत्सुकता बढ़ती जा रही है। जी एम ऑफिस में 50 रुपए टन,कांटा50 रु टन, टारेक्स 50 रु टन, टेक्निकल इंस्पेक्टर 50 रुपए टन अवैध रूप से वसूल रहे, वही नियमतः 19 तारीख वालो का डीओ आज निल होना था, परंतू पैसों की बढ़ती मांग पर मनमाने रेट पर 22 तारीख 23 तारीख़ 27 तारीख़ वालो का डीओ लिफ्टिंग का निल होने को है जिसने प्रश्नजीत को प्रश्न किया वो अब आराम से अपने घरों में आराम फरमा रहा, वाही जिनका डीओ आज दिनाँक 19/9/2020 को निल होना था जो कि लेप्स हो गया ये है प्रश्न जीत बैनर्जी की मुखलफत का नतीजा,
नाम न छापने की शर्त पर ट्रंस्पोर्टरों ने बताया कि कोयले के इस खेल का मास्टरमाइंड बैनर्जी है, जो बेनर्जी को चढ़ावा नही चढ़ता वो इसी तरह परेशान होता है।
पूर्व में भी प्रश्नजीत बैनर्जी के ऊपर एस ई सी एल को चूना लगा कर बिलासपुर में बैठे कोयला व्यपारी को फायदा पहुचने का आरोप अखबारों की सुर्खियों में बना रहा, मामला शांत हो जाए इसलिए उच्च अधिकारियों ने प्रश्नजीत बैनर्जी को एस ई सी एल में सेल्स आफिसर के पद पर तैनात कर दिया गया है, परंतू आज भी सारा खेल प्रश्नजीत बैनर्जी के इशारों पर ही चल रहा, बाकी सब अंडर ईसतुड़ है