आपदा प्रबंधन: पीड़ितों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रायपुर, 18 सितम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को जिला कलेक्टर्स के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे ही 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की गई है।
प्राकृतिक आपदा पीड़ितों में बलौदाबाजार जिले की पलारी तहसील के ग्राम दतान (खैरा) की निवासी गंगाबाई यदु की मृत्यु पानी में डूबने से तथा ग्राम ससहा के मंगलचंद साहू की मृत्यु अग्नि दुर्घटना में होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से उत्तर बस्तर कांकेर जिले की कांकेर तहसील के ग्राम पुसवाड़ा के श्री घसियाराम वट्टी की मृत्यु सांप के काटने से तथा ग्राम मोहपुर निवासी शिवराज मण्डावी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
बस्तर जिले की तहसील जगदलपुर के ग्राम परपा के श्री लखमूराम की तथा ग्राम कोलाबाड़ा की श्रीमती मांहगी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से ग्राम कोरपाल के बोंजा, ग्राम नेगीगुड़ा के मोतीराम और ग्राम पण्डरीपानी की श्रीमती कलावती की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।