कोरोना वायरस से दुनिया के समक्ष शीर्ष वैश्विक सुरक्षा का खतरा : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने कोरोना वायरस को दुनिया के समक्ष शीर्ष वैश्विक सुरक्षा का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों को कोरोना के फैलाव को रोकने और जीवन रक्षा के लिए उपचार उपलब्ध कराने के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी हमारे जीवनकाल का एक संकट है, और इसलिए इस साल का महासभा सत्र इसके अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि हमें सभी लोगों के लिए सस्ती वैक्सीन की जरूरत है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र मंगलवार को शुरू हुआ। 193-सदस्यीय संगठन के इतिहास में यह पहला अवसर है जब विश्व के नेता वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करेंगे। इसके बजाय, विभिन्न राष्ट्र अपने प्रमुखों के पूर्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो भेजेंगे जिन्हें 22 सितंबर से शुरू होने वाली आम बहस के दौरान चलाया जाएगा।