November 22, 2024

कोरोना जांच शिविर में मिले 48 नये संक्रमित मरीज

0

बलौदाबाजार,कसडोल,बिलाईगढ़ विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर हुआ शिविरों का आयोजन

अर्जुनी – कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार,कसडोल,बिलाईगढ़ विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 4 संक्रमित मरीज,ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 6 संक्रमित मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा(द) में 111 टेस्ट जिसमें 2 संक्रमित मरीज मिले है। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बोरसी में 34 टेस्ट किये गये जिसमें 1 संक्रमित मरीज,ग्राम कटगी में 101टेस्ट में 17 संक्रमित मरीज एवं ग्राम हसुवा में 34 टेस्ट में 8 नये संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किये गये है। जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें से 2 मरीज विधुत विभाग के कर्मचारी एवं 8 आम नागरिक शामिल है। सभी शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा। जिसमे एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है।जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद प्राप्त होते है। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी, मजदूर,किसानों के साथ ही शासकीय कर्मचारी,आम व्यक्ति भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कलेक्टर जैन के निर्देश पर सभी एसडीएम इन शिविरों का सतत निगरानी रखें हुए है। इस तरह तीनों विकासखण्डों में आज कुल 658 टेस्ट किया गया। जिसमें 48 संक्रमित मरीज मिले है।

कल पलारी एवं भाटापारा विकासखण्डों के 5 गाँवो में होगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन
कल पलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर, ग्राम पंचायत देवसुन्द्रा एवं ग्राम पंचायत सैहा में उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तरेगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोहपर 3 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *