सरायपाली,मुस्ताफैज़ आलम । यूं तो सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं, बड़़े-बड़े दिखावे और दावे के बीच कुछ ऐसा होता है जो सारे सिस्टम की पोल खोलकर रख देता है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया महासमुंद जिले के तहसील सरायपाली में, अम्बेडकर नगर, वार्ड क्रमांक 01 निवासी श्रीमती रेखा बाई के एकमात्र वारिस एवं अनाथ पोते दिलचंद बंछौर (16 वर्ष) की अचानक तबीयब खराब हो गई, पड़ोसी युवक की मदद से निजी अस्पताल ले जाने पर टायफाईट, पिलिया एवं खून 5 ग्राम होने की जानकारी प्राप्त हुई, निजि चिकित्सा, दवाई एवं अन्य जांच महंगी होने के कारण सरकारी अस्पताल गये जहाँ केस क्रिटकल होना बताकर रिफर कर दिया गया। कुछ नीजि अस्पताल में स्मार्ट कार्ड से ईलाज होने के बावजूद भी 5000 जमा करवाने तथा नीजि मेडिकल से दवाई लाने पर ही ईलाज करने की बात कही गई, गरीब बूढिय़ा जाए तो जाए कहाँ। नीजि चिकित्सालय एवं महंगी दवाई का खर्च उठाने में असमर्थ रेखा बाई परेशान हैं।
एसडीएम से अस्पताल की शिकायत एवं मदद की गुहार
पीडि़त बालक की दादी माँ एसडीएम सरायपाली के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी जहाँ पेशी होने पर एसडीएम से मुलाकात न होने पर अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक पत्र दिया जिसमें शासकीय चिकित्सालय में गरीबों का ईलाज न होने तथा सरकारी मदद की मांग की है।
जाग्रत युवा मंच ने की मदद
समाज सेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था जाग्रत युवा मंच के युवाओं को पीडि़त बालक की स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई वे तत्काल उनसे सम्पर्क कर उन्हें हर संभव मदद की पेशकश की। समिति के युवा सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 1 निवासी खीरचंद बारी जी से जानकारी प्राप्त हुई कि अनाथ युवक को तत्काल चिकित्सा की जरूरत है वैसे ही उनको शहर के एक नीजि चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है एवं युवक की हर संभव मदद की जावेगी मुस्तफीज़ आलम, पुरूषोत्तम प्रधान, उमेश प्रधान, प्रवीण प्रधान, लोकनाथ प्रधान, शुभम साहू, तरूण बारिक, विक्की साहू, पूनम आचार्य, चुमन माँझी, अजय टंडन, कुँजबिहारी डड़सेना, पंकज मेश्राम, लक्ष्मण निषाद, विकास यादव, तेजकुमार ठाकुर, तरूण चौहान, सतीश देवता, लोकेश सिंह, हेमन्त बरिहा, लोकेश यादव, अजय राणा, गिरिजा यादव, गुमान सिंग, धमेज़्न्द पटेल, नितेश पटेल, सुनील सागर, पिन्टू साहू, जुगलकिशोर साहू, तूफान साहू आदि सभी ने सहयोग की जानकारी दी।