दुर्भाग्य है छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता कोरोना को सरकार को कोसने का अवसर समझ रहे :शुक्ला
प्रधानमंत्री कोरोना की तबाही को गम्भीरता से लेने को तैयार ही नही -कांग्रेस
मोदी का नारा जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही देश के साथ एक और क्रूर मजाक -कांग्रेस
रायपुर/ 12 सितम्बर 2020/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए नारे जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही के नारे को कांग्रेस ने एक बड़ा मजाक बताया है ।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रोज रोज अनलॉक के बहाने क्लब सिनेमाघर ,मल्टीप्लेक्स आदि को खोलने का आदेश दे कर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़वाने वाली केंद्र सरकार के मुखिया इस प्रकार का बयान दे कर देश की जनता को भुलावे में न डाले ।देश मे अब तक 47 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।पिछले चौबिस घण्टे में 97654 लोग कोरोना पोजेटिव हो चुके हैं।देश मे अब तक 77472 लोगो की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है । दुनिया में सर्वाधिक संक्रमण के नए केस अब भारत मे आ रहे हैं।भारत कोरोना मरीजो के मामले में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ब्राजील से भी आगे निकल कर अमेरिका के बराबर पहुँच रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बड़े पैमाने पर हुए जन हानि और हाहाकार के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री अभी तक कोरोना के मामले न गम्भीर हुए है और न अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं।प्रधानमंत्री और भाजपा कोरोना की तबाही को गम्भीरता से लेने को तैयार ही नही है। केंद्र सरकार पूरे देश मे कोरोना से लड़ते दिखाई ही नही दे रही है।
भाजपा की केंद्र सरकार कोरोना से निपटने में उदासीन बनी हुई है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना संकट को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं ।छत्तीसगढ़ भाजपा का हर नेता सिर्फ राज्य सरकार कोसने को ही अपना कर्तब्य समझ रहा है ।राज्य से भारतीय जनता पार्टी की केंद्रिय मंत्री है 9 सांसद है तीन रास्ट्रीय पदाधिकारी लेकिन किसी ने भी दलीय भावना से ऊपर उठ कर केंद्र सरकार को राज्य की मदद के लिए न कभी पत्र लिखा न कोई दबाव बनाया इन नेताओं ने एक काम जरूर किया जब भी राज्य सरकार कोरोना से लड़ाई में अपने संघीय अधिकार से केंद्र से मदद की बात करेगी तब भाजपा नेता इसके विरोध में जरूर खड़े हो जाते है ।भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता अपने आचरण से दलीय प्रतिबद्धता को राज्य के हितों से ऊपर रखते हैं।