प्राथमिक शाला रसेड़ी में गत एक माह से ऑफलाइन पारा मोहल्ला कक्षा का छः स्थानों में प्रधान पाठक धनेश वर्मा के नेतृत्व में हो रहा सफल संचालन
अर्जुनी – बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ी में गत एक माह से बच्चो को पढ़ाने के लिए गांव में ऑफलाइन कक्षा छःस्थान पर चल रहा है। इस पारा कक्षा का संचालन में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक धनेश कुमार वर्मा का विशेष योगदान है उनके द्वारा प्रति दिन सभी ऑफलाइन कक्षा में जाकर साथी शिक्षकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं साथ ही साथ कोरोना काल मे बच्चो को पढ़ा भी रहे हैं। इस कार्य से ग्राम पंचायत रसेड़ी के सरपंच,पंच और गॉंव वाले भी पूरा पूरा सहयोग कर रहे। प्रधान पाठक धनेश कुमार वर्मा के इस साहसिक कार्य से गांव के पालक बहुत प्रसन्न हैं साथ हु बच्चे भी पढ़ने में रुचि दिखाते हुए रोज अपने पारा के ऑफलाइन कक्षा में अधिज से अधिक संख्या में भाग ले रहे हैं। बता दें कि प्रधान पाठक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान किया जाता रहा है,साथ ही रसेड़ा संकुल में उनके द्वारा यह कार्य काफी प्रसंसनीय है।