पचास उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण की स्वीकृति
रायपुर, 10 सितम्बर 2020/ राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बलरामपुर जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एवं 15वां वित्त से अभिसरण के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 50 उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ 18 लाख 50 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम भवन निर्माण से खाद्यान्न भण्डारण और वितरण में सुविधा होगी। इस निर्माण कार्य से मजदूरों को रोजगार मिलेगा। उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए सभी ग्राम पंचायतों हेतु 10 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है।