महिला आयोग में रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई 9 से 11 सितंबर तक
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई आगामी 9 से 11 सितंबर तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोग के कार्यालय में की जाएगी। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।
अध्यक्ष डॉ नायक ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह सुनवाई शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए की जाएगी। सुनवाई के दौरान उपस्थित सभी पक्षकारों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 09,10 और 11 सितंबर को प्रतिदिन 15 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। कुल 45 प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी। प्रत्येक प्रकरणों की सुनवाई के लिए समय निर्धारित किया गया है। सुनवाई के दौरान पक्षकार निर्धारित समय मे ही आवश्यक सावधानी बरतते हुए कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।