November 22, 2024

अंतर्राजीय बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0

 JOGI EXPRESS

कोरिया बैकुंठपुर ,अंतर्राजीय बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश सरगुजा रेंज में लगातार हो रहे मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी के मामले को पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला को बैटरी चोर के आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश किया गया था जो पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया निवेदिता पाल शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल की टीम को बैटरी चोरी के अज्ञात आरोपियों के बारे में पता करने के लिए लगाया गया था जो कि सतत पतासाजी कर घटना स्थलों के अवलोकन कर सभी घटनाओं को एक ही तरीके से किया जाना पाए जाने से चोरी गई बैटरियों की पतासाजी किया जा रहा था इसी दौरान क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अंबिकापुर का ट्रांसफर पवन अग्रवाल पिता स्व बिशेश्वर उम्र  49 निवासी मायापुर अंबिकापुर जय श्री ट्रांसपोर्ट कंपनी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी किए गए बैटरीयो  को बिलासपुर भेजता था  जिस पर निगाह रखने पर चोरी  के मुख्य मास्टरमाइंड फुरकान मलिक उर्फ समीर उर्फ धन्नो पिता सनाजुद्दीन मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी मढ़ीयाई जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को उसके एक साथी नाजिम पिता  कलुआ अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश को अंबिकापुर से पकड़ाया गया जो पूछताछ में बताया कि वह चादर बेचने के छदम काम में लगकर मोबाइल टावर साइटों कार्य की करते थे तथा रात में इस पर धावा बोलकर ताला तोड़कर बेटियों की चोरी कर अपने सेंट्रो कार CG 04 H A 5991 से उसे जय श्री ट्रांसपोर्ट अंबिकापुर में छोड़ देते थे जहां से बैटरी या ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिलासपुर पहुंचा दिया  करटे  थी जिसे निजाम बजाज चेतक स्कूटर क्रमांक CG 10 B B 3630 के जरिए अपने बिलासपुर से कोंटेक्ट फिरोज पिता अब्दुल हमीद उम्र 30 वर्ष निवासी

मगरपारा चौक बिलासपुर के व्यापारबिहार बिलासपुर स्थित गैरेज में रखवा दिया करते थे फिर मौका देख रेलवे ट्रांसपोर्ट दलाल राजकुमार बागवानी पिता श्रीचंद बागवानी उम्र 32 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर के माध्यम से दिल्ली भिजवा दिया करते थे जहां इन के अन्य साथी बैटरियों को प्राप्त कर उसे बेच दिया करते थे मोबाइल टावर चोरों से कुल 25 मिनट मोबाइल टावर की बैटरी एवं सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 H A 5911 बजाज चेतक स्कूटर क्रमांक CG 10 B B 3630 कि लगभग 10लाख़  रुपए के मशरूका जप्त कर मामले में अग्रिम करवाई किया जा रहा है चोरों ने जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर के ग्राम अमरपुर तथा थाना खंडवा के ग्राम चिरमी एवं बोडेमुंडा से क्रमांक 12, 24 एवं 20 कुल 56 बैटरी चोरी करने की घटना किया गया था जिसे आरोपी घर से बरामद किया गया है इसके अतिरिक्त आरोपीगण द्वारा सरगुजा रेंज जिला सूरजपुर बलरामपुर एवं अंबिकापुर में

 

कुल 17 स्थानों पर चोरी की घटना को स्वीकार किया है इनके द्वारा मध्य प्रदेश के खंडवा तथा उड़ीसा के भवानीपटनम तथा धर्मगढ़ स्थान क्षेत्र में बैटरी चोरी करना बताया गया है इससे संबंधितो को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में जिला क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक शिवेंद्र राजपूत सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा आरक्षक दीपक पाण्डे दास खान पुष्कल सिन्हा अरविंद कॉल एवं थाना प्रभारी रायपुर से निरीक्षक रविंद्र अनंत उपनिरीक्षक विजय कुमार राठौर उप निरीक्षक ओम शंकर साहू आरक्षक रामायण सिंह का विशेष योगदान रहा !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *