सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु बैठकों का आयोजन केवल अत्यावश्यक कारणों से करने दिए सुझाव
रायपुर 7 सितंबर 2020/ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय, विधानसभा सचिवालय, समस्त विश्वविद्यालय, प्रमुख आयकर आयुक्त रायपुर ,मंडल रेल प्रबंधक रायपुर और बिलासपुर, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रायपुर, महालेखाकार ऑडिट/लेखा को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु बैठकों का आयोजन केवल अत्यावश्यक कारणों से करने के सुझाव दिए गए हैं।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के दृष्टिगत शासकीय संस्थान एवं संस्थाओं में सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं । यदि अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियो में बैठक का आयोजन किया जाना हो तो विकल्प के रूप में वर्चुअल और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के भीड़-भाड अथवा जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन नहीं करने तथा शासकीय संस्थानों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन तथा कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन करने सभी सम्बंधित व्यक्तियों को प्रेरित करने के सुझाव दिए गए हैं।