November 22, 2024

कांग्रेसियो ने मनाया इंदिरा गांधी की 100 वी जयंती

0

 JOGI EXPRESS

रायपुर – भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.इंदिरा गांधी की 100 वी जयंती के अवसर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने जयंती समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुवात में वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा गांधी की छाया चित्र पर पुष्प चढ़कर नमन किया।इस दौरान  संगोष्ठी हुई वक्ताओं ने उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाले।पूर्व विधायक स्वरूप चन्द जैन ने इंदिरा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान के कुछ विशेष पलो का जिक्र किया उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी का रायपुर महासमुंद में आमसभा था विमान से रायपुर पहुचने के बाद वे कार से महासमुंद के लिए रवाना हुए इस दौरान स्वरूप चन्द जैन ने बताया की इस दौरान वे जिस कार में इंदिरा जी बैठी थी उसको वे चला रहे थे।इंदिरा गांधी का स्वागत करने रायपुर से महासमुंद तक जनता खड़ी थी जैन बताये की वे गाड़ी को बड़ी रफ्तार से चला रहे थे लेकिन इंदिरा जी का ध्यान सड़क किनारे खड़े जनता की ओर था उन्होंने ने जैन को टोकते हुए कही की लोग खड़े है और वे उनसे मिलना चाहती है जैन ने कहा मेरा ये सब बताने का आशय ये है कि इन्द्रा जी जनता से सीधा संवाद रखने में विश्वास करती थीं यही वजह है कि उनके बाद आज तक ऐसी लीडर के लिये देश तरस रहा है अब उनकी खाली जगह को राहुल गांधी जी पूरा करेंगे।पूर्व प्रभारी महामंत्री सुभाष शर्मा ने इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल मे किसानों के लिये लागू की गई चकबन्दी व्यवस्था को किसानों के लिये बेहतर कदम बताया उन्होंने कहा कि किसानों की अलग अलग टुकड़ो में बटी जमीन को एक ही जगह करने से किसानों को बहुत से लाभ मिला।
विचार मचं के अध्यक्ष हसन खान ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसा महान व्यक्तित्व थी मोन गुड़िया से लेकर आयरन लेडी तक बनने का सफर एक संघर्ष यात्रा थी वह समर्पित  थी देश के लिए वह समर्पित थी नागरिकों के लिए उन्होंने कहा कि इंदिरा जी निडर लीडर थी वे बेहिचक कही भी खड़ी हो जाती थी।वे आधुनिक भारत की निर्माता थी लेकिन आज जो देश की सत्ता में बैठे है वे जनता से कहते है कि उनकी जान को खतरा है लेकिन इंदिरा गाँधी ने कभी भय को करीब नही आने दी।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि आज जिस देश को इंदिरा गांधी जैसी लीडर की जरूरत है जो जन की भावनाओ को समझे जन के मुताबिक काम करे लेकिन अफसोस आज जो देश का मुखिया है वे जन की नही मन की बात करते है जिसका परिणाम पूरे देश को भुगतना पड़ता है। कार्यक्रम में प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ,ज्ञानेश शर्मा,प्रमोद चौबे श्रीकुमार मेनन,सुरेश ठाकुर, दौलत रोहरा ,धनंजय सिंह ठाकुर, सुनीता शर्मा, सुमित दास, सारिक रईस खान  सतीश जैन, रामदास कुर्रे, राधा राजपाल, लखन ,विकास, नितिन ठाकुर ,अजय कुमार शर्मा, सुधा सिन्हा, राजू लाल यादव ,शिरीष अवस्थी,दिब्य किशोर नियाल, सारा खान, प्रमोद गौतम, मुन्ना मिश्रा मुमताज हुसैन मनोज देहारी विकास पाठक प्रकाश दास मानिकपुरी महेश सोनी राजेश त्रिवेदी जसविंदर सिंह भामरा राजेश बघेल शकील सिद्दीकी अजय कुमार शर्मा गुरदीप सिंह गरचा शिवश्याम शुक्ला, निर्मल पांडे कुलदीप ध्रुव राजेश पांडे मोहम्मद निसार चांगल शहाबुद्दीन महावीर देवांगन शंभू लाल साहू धनसिंग निशा यादव हरमेश मानिकपुरी मोहम्मद जुनेद राजू चक्रधारी ललित जैन शब्बीर खान निहाल खान एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे सभी खान निहाल खान एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *