November 22, 2024

7 सितंबर से खुलेंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र

0

बलौदाबाजार – राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते बंद किये हुए आंगनबाड़ी केंद्र को अब पुनः7 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देश दिये है। कलेक्टर जैन ने जहां जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। उन्हें सेनेटाइज कराने की व्यवस्था जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों की एवं नगरीय निकायों से सम्बंधित सीएमओ की होगी। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र 6 सितंबर तक हर हाल में सेनेटाइज कर लिया जावे। सेनेटाइज के लिये स्थानीय प्रशासन अपनी निर्धारित निधियों का उपयोग कर सकती है। अब इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पुनः रेडी टू इट एवं गरम भोजन का वितरण होगा।

गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के चलते पूरे राज्य के आंगनबाड़ी को दिनांक 14 मार्च से 2020 से बंद रखने का निर्णय लिया गया था। उनके स्थान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर घर पहुँच कर सूखा राशन प्रदान किया जाता था। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजुला शर्मा ने बताया कि अगर कोई आंगनबाड़ी केंद्र कंटेंनमेंट जोन में आते हो या जिला प्रशासन द्वारा बंद किया गया हो उन क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि सितंबर माह का 2 टीएचआर का वितरण किया जा चुका है। इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं हेतु गरम भोजन का प्रारंभ 16 सितंबर से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *