उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने अयोध्या मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के खिलाफ जंग
को जारी रखते हुए विकास कार्यो को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से
प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है इस संबंध में किसी
भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बरतें जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री
ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की
समीक्षा की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारीगण
सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री ने बाराबंकी के सांसद उपेंद्र वर्मा की कोविड-19
पॉजिटिव होने के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किए
जाने की सराहना करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री
एंड विकास की गति को तेज और किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी
स्तर पर लंबित प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृत किया जाए सभी विकास कार्यों के
साथ जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में
कार्य को पूर्ण होने पर लागत में कमी आती है और जनता को विकास योजनाओं का
समय पर लाभ मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की
गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन आवश्यक है इसके लिए टीम गठित
की जाए टाइमलाइन के अनुसार विकास कार्य पूरी किए जाएं जनप्रतिनिधियों के
प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई की जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पटल
पर 3 दिन से अधिक पत्रावली लंबित ना रहे।