नवागांव में जमुनिया नाला तो अर्जुनी के स्थानीय तालाबों में धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन
अर्जुनी – अंचल में गणेशोत्सव धूमधाम से मना, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से दोपहर 3:00 बजे तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा पिछले 11 दिनों से अर्जुनी सहित पूरे अंचल में घरों घर भी जा विराजे गणपति उत्सव को लेकर कोरोना होने के बाद भी धूम रही, भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई मंगलवार को ग्राम नवागांव में
जमुनिया नाला में बप्पा के प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया । अर्जुनी,रवान,मल्दी ,मोपर मिरगी में भी गांव के तालाब में गणपति के प्रतिमा को विसर्जित किया गया वंही नवागांव के बाल गणेश टीम के गोपी किशन साहू,कोमल वर्मा,सचिन साहू,चेतन साहू ,कुलदीप वर्मा,टिकेश्वर साहू,डागेश्वर साहू,गणेश्वर वर्मा खुमान वर्मा के द्वारा गणपति को जमुनिया में विसर्जन किया गया।