उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने बलिया के उपजिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेल्थरा रोड, जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी द्वारा जनता के साथ किये गए दुर्व्यहार की घटना को संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है. निलंबन के दौरान अशोक चौधरी से राजस्व परिषद् से समबाह किया गया है.
बतादें बलिया में गुरुवार को पुलिस के साथ सड़क पर उतरे एसडीएम अशोक चौधरी का कहर कारोबारियों के साथ ही आम लोगों पर टूट पड़ा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। तहसील के बाहर स्थित दुकानों पर मौजूद कारोबारियों को भी दुकानों से निकाल निकाल कर पीटा। इस दौरान एसडीएम तो लाठियो से पीटते ही रहे उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लाठियां बरसाईं। कई दुकानदारों को इससे चोट आई। एक का तो हाथ ही फट गया।