नाबालिग प्रेमिका को आग से जलाकर हत्या के प्रयास के आरोपी व सहयोगी गिरफ्तार।
रूपेश कुमार वर्मा
प्रेम प्रसंग कर अपनाने से इंकार कर आरोपी द्वारा पीछा छुड़ाने के लिए हत्या करने की नियत से अहाता के उपर मिट्टी तेल छिड़क कर लगायी आग
नाबालिग आहाता गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती।
अर्जुनी – दिनांक 18.08.2020 को प्रार्थी मेघनाथ यादव निवासी मल्दी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भतीजी (नाबालिग) को गांव का अजय वर्मा प्रेम प्रसंग होने से मिलने के लिए दिनांक 16-17/08/2020 के रात्रि करीबन 12:00 बजे यादव समाज भवन में मिलने के लिए बुलाया था जंहा मिलने के लिये गयी तो अजय वर्मा झगड़ा कर हत्या करने की नियत से उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर वहाँ से भाग गया तब भतीजी वहां से जलते हुए बचाव बचाव चिल्लाते घर आने पर पूछने पर अजय वर्मा मिलने बुलाया था और यादव समाज भवन में झगड़ा कर मिट्टी तेल डालकर जला दिया ऐसा बताया गया पर आहाता को इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती किये है कि रिपोर्ट पर आरोपी अजय वर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/2020 धारा 307 IPC पंजीबद्ध कर हालात से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला को अवगत कराने पर मामले के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया आदेश उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं एसडीओपी श्री के बी दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी एवं विवेचना में घटना स्थल पहुचकर , घटना स्थल निरीक्षण पर आरोपी द्वारा घटना स्थल का छेड़छाड़ कर साक्ष्य नष्ट व साफ कर देना पाया गया तत्काल प्रकरण में आरोपी अजय वर्मा को पता तलाश कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवम आरोपी को घटना में सहयोग व साक्ष्य मिटाने छिपाने वाले आरोपी अमनचंद रौतिया को पकड़कर दोनों आरोपियों के निशानदेही पर मिटी तेल डिब्बा माचिस ,पीड़िता का चप्पल, साफ सफ़ाई में इस्तेमाल किये कपड़ा एवम मोबाईल फोन बरामद कराये जिसे ,गवाहो के समक्ष जप्त किया गया मामले में धारा 201, 34 IPC का अपराध पाए जाने पर प्रकरण में उक्त धारा जोड़ी गई आरोपी अजय वर्मा पिता गणेश वर्मा उम्र 24 वर्ष ग्राम मल्दी एवं अमंचन्द रौतिया पिता मोतीचंद रौतिया उम्र 23 वर्ष ग्राम लाफा थाना पाली जिला कोरबा को दिनांक 18.08.2020 को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है।प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत , सहायक उप निरीक्षक टेकराम साहू, प्रधान आरक्षक भुखन वर्मा आरक्षक प्रदीप केंवट मिर्जा अब्बास का विशेष योगदान रहा।