अर्जुनी में मना धूमधाम से मना पोला पर्व, दशहरा मैदान व नयातालाब स्थित शिव मंदिर में महिलाओं ने किया पोला पाटन
अर्जुनी – पोला पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत अर्जुनी में पोला धूमधाम के साथ मनाया गया । वर्तमान में कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ज्यादातर महिलाएं अपने मायके न तो जा पाई और न ही आ पायी वँहा माताएं बहने शासन के नियम का पालन करते हुए जंहा है वँहा ही इस त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया अंचल के रवान,भद्रापाली,पौसरी,ख़ैरताल,मल्दी ,मोपर,मिरगी,परसाडीह,खम्हरिया, अमलीडीह, टोपा, नवागांव,टोनाटार में भी पोला पर्व धूमधाम से मनाया गया । बच्चो ने सुबह अपने मिट्टी के खिलौने नंदी बैल,जातां,चुकिया का पूजन कर व्यंजन का भोग लगाकर गलियों में खूब दौड़ाए ,वंही अर्जुनी गांव भर की महिलाएं दशहरा मैदान में एकत्रित होकर सामूहिक पोला पाटन किया वंही वार्ड क्रमांक 3 के महिलाओं ने नयातालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सामूहिक पोला पाटन किया साथ ही फुगड़ी व सुआ नृत्य किया इस अवसर पर राकी साहू,दीप निषाद,मीना साहू,बसंती वर्मा,अंजली साहू,लीला साहू,अमरीका साहू आदि ने पोला पाटन किया।