आपदा पीड़ितों को मिली 48 लाख रूपए की सहायता
रायपुर, 18 अगस्त 2020/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के कोण्डागांव जिले में 12 प्रकरणों में पीड़ितों को 48 लाख रूपए की अर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कोण्डागांव जिले की केशकाल तहसील के ग्राम बिंझे के श्री रजाऊ राम की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर, ग्राम कोण्डागांव के सुनील मण्डावी, ग्राम हिन्वका के बैहराम की मृत्यु सर्पदंश से तथा ग्राम हरवाकोंडा के रेनूराम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृत्यकों के निकटतम परिजन को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से माकड़ी तहसील के ग्राम धरली के सुद्धूराम की मृत्यु सर्पदंश से होने पर, ग्राम मिरमण्डा के श्रवण कुमार, ग्राम छिनारी की बोदे बाई की, ग्राम मंझीबोरण्ड के रविन्द्र तथा ग्राम बिवला की सुगोन्ती बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से कोण्डागांव तहसील के ग्राम हसलनार में गोदरूराम और तहसील बड़ेराजपुर के ग्राम छोटेराजपुर के चौनूराम तथा ग्राम बालेंगा के कोलूराम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।